गुरुग्राम में विदेशी युवक ने शुरू की सफाई मुहिम, बोला- ‘हमें इंडिया को साफ करना है
-गुरुग्राम में गदंगी देख यूरोपियन युवक ने सेक्टर-55 में शुरू की सफाई गुरुग्राम, 10 अगस्त (हि.स.)। एक तरफ भारतीय से शादी करके गुरुग्राम में रह रही विदेशी महिला ने गुरुग्राम की गंदगी पर इसे सुअरों का शहर कहा और दूसरी तरफ एक विदेशी युवक ने यहां गंदगी
गुरुग्राम के सेक्टर-55 क्षेत्र में सफाई करता यूरोपियन युवक।


-गुरुग्राम में गदंगी देख यूरोपियन युवक ने सेक्टर-55 में शुरू की सफाई

गुरुग्राम, 10 अगस्त (हि.स.)। एक तरफ भारतीय से शादी करके गुरुग्राम में रह रही विदेशी महिला ने गुरुग्राम की गंदगी पर इसे सुअरों का शहर कहा और दूसरी तरफ एक विदेशी युवक ने यहां गंदगी देख खुद ही सफाई करनी शुरू कर दी। उसने कहा कि हमें इंडिया को साफ करना है। युवक द्वारा यहां सेक्टर-55 में सफाई करने की वीडियो वायरल हुआ तो सब उसकी सराहना करने लग गए।

बता दें कि लजाक नामक युवक यूरोप का रहने वाला है। काफी समय वे यह गुरुग्राम में रह रहा है। यहां की सफाई व्यवस्था देखकर उसे भी बुरा लगा, लेकिन बुरा लगने से उसने किसी को कोसा नहीं और ना ही गंदगी की वीडियो, फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली। उससे खुद ही अपने क्षेत्र में सफाई करनी शुरू कर दी। सेक्टर-55 क्षेत्र में उसकी सफाई करते हुए वीडियो भी सामने आई है। वह गलियों, सडक़ों व आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा-करकट उठाता नजर आता है। कूड़ा उठाया नहीं जा रहा था। कूड़ा-करकट के ढेर लगे देखकर लजाक ने खुद ही उसे साफ करना शुरू कर दिया। युवक ने कहा कि हमें यह नहीं देखना चाहिए कि कोई कुछ नहीं कर रहा। हमें गंदगी दिखे तो खुद ही साफ करने में जुट जाना चाहिए। उसकी बातों से काफी लोग प्रेरित भी हुए हैं और लोगों ने अपने क्षेत्र में सफाई करनी शुरू कर दी है। उसी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति रमेश कहते हैं कि एक विदेशी युवक हमारे शहर में सफाई कर रहा है, यह हमें प्रेरणा तो देता है लेकिन शर्म की भी बात है। नगर निगम सफाई के मामले में पूरी तरह से फेल है। शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रीति नामक महिला ने कहा कि टैक्स सभी देते हैं लेकिन बदले में सफाई ढंग से नहीं होती। विदेशी हमारे यहां सफाई कर रहा है। नगर निगम को गंभीर होना चाहिए।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर