स्वामी विवेकानन्द सभागार का भव्य लोकार्पण सांसद सीमा द्विवेदी ने किया
एक करोड़ रुपए की लागत से बना है स्वामी विवेकानन्द सभागार
स्वामी विवेकानंद जी सभागार का लोकार्पण करते हुए राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह


जौनपुर,10 अगस्त (हि.स.)। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद में बने लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से स्वामी विवेकानन्द सभागार का भव्य लोकार्पण रविवार को राज्यसभा की सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि वैश्य, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सहित अन्य की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद प्रांगण में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बने भव्य स्वामी विवेकानन्द सभागार का फीता काटकर वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन के बीच लोकार्पण किया गया। सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी ने भी नगर का चतुर्दिक विकास करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि की सराहना की और कहा कि इस सभागार का नाम युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, विश्व स्तर के सन्त स्वामी विवेकानन्द के नाम पर रखा गया है। निश्चित ही यह सभागार और इसका नाम मुंगरा बादशाहपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होगा । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद धीरे-धीरे जिले के विकसित नगर पालिका परिषद होने का गौरव प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है । कुम्भ मेला हो या विकास की बात हो, मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद अपनी जिम्मेदारियो का हर समय बखूबी निर्वहन करती चली आ रही है।

समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं जिला महामन्त्री सुशील मिश्रा द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द तिवारी ने किया। इस अवसर पर नगर अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी, पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह, कर अधीक्षक अवधेश प्रसाद, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, अवर अभियन्ता प्रशान्त राय समेत नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित आमजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव