Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस ने संगठनात्मक अनुशासन और सक्रियता बनाए रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पूरी रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस कमेटी और विधानसभा अध्यक्षों व ब्लॉक इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी आदिल आलम खैरानी और शहर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने रविवार को आदेश जारी किया है।
मीडिया विभाग अध्यक्ष तुषार गुहा ने बताया कि लंबे समय से संगठन के कार्यक्रमों में पदाधिकारियों व विधानसभा इकाई की भागीदारी नहीं हो रही थी। लगातार निष्क्रियता और पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने के कारण यह निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन में केवल सक्रिय, कर्मठ और निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि युवा कांग्रेस की ताकत और प्रभाव और अधिक मजबूत हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल