श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने खुद की जर्जर सड़क की मरम्मत
जलपाईगुड़ी, 10 अगस्त (हि. स.)। श्रद्धालु तालाब घाट में प्रवेश करने वाली जलपेश मंदिर से सटी वह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी। व्यापारियों और श्रद्धालुओं की शिकायतों के बावजूद मंदिर समिति ने समय पर इसकी मरम्मत नहीं कराई। शनिवार को व्यापारियों ने इ
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने खुद की जर्जर सड़क की मरम्मत


जलपाईगुड़ी, 10 अगस्त (हि. स.)। श्रद्धालु तालाब घाट में प्रवेश करने वाली जलपेश मंदिर से सटी वह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी। व्यापारियों और श्रद्धालुओं की शिकायतों के बावजूद मंदिर समिति ने समय पर इसकी मरम्मत नहीं कराई। शनिवार को व्यापारियों ने इसका विरोध जताया था। दबाव में मंदिर समिति ने मरम्मत का आश्वासन दिया, लेकिन काम न होने पर मैनागुड़ी थाने की पुलिस को आगे आना पड़ा। रविवार को पुलिस ने श्रद्धालुओं की परेशानी देखते हुए सड़क पर बालू बिछाकर रास्ते को कुछ हद तक सामान्य कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को जलपेश श्रावणी मेले का आखिरी सप्ताह शुरू हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सोमवार को भगवान शिव के अभिषेक के बाद घर लौटेंगे। इस वर्ष का श्रावणी मेला 20 जुलाई से शुरू हुआ था और 11 अगस्त को समाप्त होगा। पिछले हफ्ते अब तक की रिकॉर्ड भीड़ दर्ज की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय