Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जमालपुर थाना क्षेत्र में रविवार काे धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है। मामले में हिंदू संगठनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि महबूब आलम के मकान में धर्मांतरण गतिविधि चल रही थी। इस सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता दोपहर करीब एक बजे पहुंचे और हंगामा कर पुलिस को बुलाया। भारतीय मानवाधिकार परिषद के बैनर तले यह गतिविधि कई दिनों से चल रही थी, जिसकी भनक पुलिस को नहीं लग पाई। चंदौली जनपद की सीमा से सटे इस इलाके में चंदौली और मीरजापुर के गरीब तबके के कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
डवंक निवासी ओमकार नाथ केशरी ने थाने में तहरीर देकर चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के रामपुर चमरही निवासी दंपती चंदन राम और ऋषु देवी, अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने निवासी रामलोचन, बबुरी के सिकरी निवासी जगदीश राम और लाइनमैन बबुरी रविंद्र सिंह मौर्य पर रूपये का लालच और दबाव डालकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है।
ओमकार नाथ का कहना है कि उनके मकान के बगल में महबूब आलम के घर कुछ लोग हिंदुओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे थे। उन्होंने मुझे भी बुलाकर धन का प्रलोभन और अन्य लालच देकर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर भी लगातार गुमराह करने की कोशिश की गई।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को धर्मांतरण की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा