थलीसैंण में लापता मजदूरों की तलाश में जुटी पुलिस
पौड़ी गढ़वाल, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले में प्राकृतिक आपदा की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे ग्रामीणों के बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बने रहकर लोगों को की मदद के लिए करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। थलीसैंण क्षे
थलीसैंण में लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए सर्च अभियान करती पुलिस व एसडीआरएफ


पौड़ी गढ़वाल, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले में प्राकृतिक आपदा की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे ग्रामीणों के बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बने रहकर लोगों को की मदद के लिए करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। थलीसैंण क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण लापता हुए मजदूरों की तलाश में पुलिस दिन रात जुटी है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहां लगातार ऐसे कठिन समय में पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ दिन-रात सर्च अभियान,राहत व बचाव जैसे कार्यों में जुटी हुई हैं। बताया कि थलीसैंण में लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए सर्च अभियान बिना रुके अभी भी जारी है।

विषम परिस्थितियों, खराब मौसम और लगातार बरसात के बावजूद जवानों का हौसला कम नहीं हुआ है। वहीं अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस और एसडीआरएफ न केवल राहत सामग्री पहुंचा रही हैं, बल्कि प्रभावित परिवारों को मानसिक सहारा और सुरक्षा का भरोसा भी दे रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह