एयरपोर्ट के पास यात्री बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, 10 अगस्त (हि. स.)। रविवार सुबह एयरपोर्ट से हावड़ा जा रही एसबीएसटीसी की एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और विमानबंदर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर
एयरपोर्ट यात्री बस में लगी आग


कोलकाता, 10 अगस्त (हि. स.)। रविवार सुबह एयरपोर्ट से हावड़ा जा रही एसबीएसटीसी की एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और विमानबंदर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। बस में सवार सभी 25 से 30 यात्री सुरक्षित रहे और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता की ओर जाने वाली लेन में, कैखाली के पास एयरपोर्ट होटल क्रॉसिंग के समीप चलती हुई बस में अचानक आग लग गई। बस के अंदर धुआं फैलने से यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन चालक और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत स्थिति को संभाला और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, बस को गंभीर क्षति पहुंची है।

अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय