Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पुलिस ने आरोपित और नानी के खिलाफ केस दर्ज किया
पानीपत, 10 अगस्त (हि.स.)। पानीपत के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग के गर्भवती होने और भ्रूण हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बार-बार दुराचार का खुलासा हुआ।
पुलिस को सूचना मिली कि गांव की झाड़ियों में एक भ्रूण फेंका गया था, जिसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों के पिता दिनेश उर्फ दीनू ने उसके साथ कई बार जबरन दुराचार किया। आरोपित ने 21 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन पहली बार दुराचार किया और जान से मारने की धमकी देकर बार-बार अपराध को अंजाम देता रहा, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई।
पुलिस ने नानी के खिलाफ गर्भ गिरवाने का केस दर्ज किया। वहीं, लड़की के पिता के बयान पर आरोपित के खिलाफ पॉस्को एक्ट का अलग केस दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों मामलों में छानबीन में लगी है।
पुलिस को दी शिकायत में एक पिता ने बताया कि वह मूल रूप से जींद जिले का रहने वाला है। हाल में वह पिछले करीब एक साल से पानीपत के एक गांव में रहता है। वह दो बेटों व दो बेटियों का पिता है। सभी बच्चे अविवाहित हैं। उसकी छोटी बेटी 17 साल की है। वह अपनी मां के साथ नानी घर गई थी। ननिहाल में लड़की को पेट में दर्द हुआ। चेकअप के बाद पता लगा कि उसके पेट में एक मरा हुआ बच्चा है। जिसकी सफाई करवा कर भ्रूण को पास लगती सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। 6 अगस्त को मां-बेटी घर पर आ गई। यहां आने के बाद पत्नी ने घटना के बारे में पति को बताया।
पिता ने अपनी बेटी से बात की। जिसमें बेटी ने बताया कि उसके साथ दिनेश उर्फ दीनू ने 21 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन घर में घुसकर पहली बार उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया था। जिसने धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
इसके बाद वह लड़की के साथ बार-बार दुराचार करता रहा। जिससे लड़की गर्भवती हो गई। पिता ने बताया कि उनकी बेटी का जिगर बढ़ने के कारण बढ़े पेट से उन्हें गर्भवती होने का पता नहीं लगा। पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा