पानीपत में हाइवे पर पेड़ गिरने से कई घंटे जाम
पानीपत, 10 अगस्त (हि.स.)। पानीपत में एनएच-709 राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण एनसी मेडिकल कॉलेज से आगे पानीपत की तरफ रविवार सुबह एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया। पेड़ के गिरने के कारण रोहतक-पा
पानीपत NH-709 राजमार्ग गिरे पेड़ को हटाती मशीन


पानीपत, 10 अगस्त (हि.स.)। पानीपत में एनएच-709 राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण एनसी मेडिकल कॉलेज से आगे पानीपत की तरफ रविवार सुबह एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया। पेड़ के गिरने के कारण

रोहतक-पानीपत हाइवे पर जाम लग गया, व दूर तक गाड़ियों की लंबी कतारों का काफी नजर आने लगा। कई घंटे तक बाधित रहे इस जाम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इसराना पुलिस मौके पर पहुंची और वन-वे यातायात शुरू करवाया। पुलिस ने गांव नौल्था से हाइड्रा मशीन मंगवाकर पेड़ को हटाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, कल सुबह हुई बारिश के कारण सड़क के किनारे कई पेड़ों की जड़ें गीली हो गई थीं। इससे कई पेड़ झुककर सड़क की ओर लटक गए थे। आज रविवार होने के कारण कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस द्वारा झुके हुए पेड़ों को हटाकर और गिरे हुए पेड़ को काटकर यातायात को सुचारू किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा