पानीपत:कंबल फैक्ट्री में आग से भारी नुकसान
पानीपत, 10 अगस्त (हि.स.)। पानीपत की गोपाल कॉलोनी स्थित एक कंबल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कुछ क
पानीपत स्थित कंबल फैक्ट्री में लगी आग से निकलता धुआं


पानीपत, 10 अगस्त (हि.स.)। पानीपत की गोपाल कॉलोनी स्थित एक कंबल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कुछ काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार काबड़ी रोड पर गोपाल कॉलोनी में ड्रीम फर्निशिंग कंबल फैक्ट्री है। पिछले कई सालों से ये फैक्ट्री यहां चल रही है । रविवार सुबह फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर जब मालिक मौके पर पहुंचा, तो अपने तौर पर आग लगने के कारणों का पता लगाया।

इस दौरान पता लगा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियों ने कई चक्कर लगाकर आग को नियंत्रण में किया। गनीमत रही कि आगजनी से फैक्ट्री में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। फैक्ट्री के मालिक अमित ने बताया कि रविवार की छुट्टी होने के कारण फैक्ट्री बंद थी लेकिन जैसे ही उन्हें फैक्ट्री में आग को सूचना मिली वह तुरंत फैक्ट्री पहुंचे वहां दमकल कर्मी आग को काबू करने में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रखा तैयार माल व कच्चा माल साथ में मशीने जल कर स्वाह हो चुकी है। पूरे नुकसान का आंकलन आग बुझने के बाद ही हो पाएगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा