Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 10 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिला के लौरिया में रविवार को जनवितरण डीलर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका यादव का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
यादव भितिहरवा से पटना तक पदयात्रा कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य डीलरों की आर्थिक बदहाली और सरकारी उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डीलरों को प्रति क्विंटल मात्र 90 रुपये कमीशन मिलता है, जिससे मासिक आय 4,500 से 9,000 रुपये के बीच रहती है। इतनी कम आमदनी में परिवार का पालन-पोषण संभव नहीं है। इसे “घोर अन्याय” बताते हुए उन्होंने कम से कम 30 हजार रुपये मासिक मानदेय देने की मांग की।
इस अवसर पर शिवजी तिवारी, जीतेन्द्र कुशवाहा, उदयभान सिंह, सुरेश यादव, गर्जन यादव, कमलेश तिवारी, रामबाबू, छठू दास, कृष्णा साह, अनिल कुमार, रवि कुमार, असरफ अंसारी, परशुराम साह, मुनि देवी और सुषमा देवी समेत कई डीलर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक