Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने रविवार को कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में जलभराव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद केवल कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर बाबा होटल के पास 100 मीटर क्षेत्र में ही जलभराव दिखाई दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शनिवार रात जलभराव की समस्या देखने के लिए वे अकेले ही इस स्थान पर आए, जहां उन्हें बस थोड़े से स्थान पर ही जल भराव दिखाई दिया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि यहां सौ साल पुराने ब्रिटिशकालीन बैरल सिस्टम को आसपास की इमारतों ने संकरा कर दिया है, जिससे जल निकासी बाधित होती है। समाधान के लिए नए पंप लगाए गए हैं और हर पॉइंट पर टेक्निकल स्टडी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस साल जखीरा, मिंटो ब्रिज, मूलचंद, आईटीओ समेत पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर 34 क्रिटिकल पॉइंट्स पर जलभराव नहीं हुआ — जबकि बीते 10 वर्षों से यहां हर साल पानी भरता था। जहां भी जलभराव की सूचना मिल रही है, मैं स्वयं और हमारी पीडब्ल्यूडी टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल समाधान कर रहे हैं। हमारा संकल्प है — आने वाले वर्षों में दिल्ली को जलभराव से पूरी तरह मुक्त करना।
आम आदमी पार्टी (आआपा)के दिल्ली प्रभारी सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री के दौरे पर तंज करते हुए कहा दिल्ली में जलभराव कल हुआ था, कल लोगों की मौत हुई और प्रवेश साहिब सिंह आज सड़कों पर जलभराव ढूंढने निकले हैं। प्रवेश साहिब सिंह को आज उन लोगों के घरों पर जाना चाहिए, जिनकी कल मौत हो गई। उस बच्चे के घर जाना चाहिए, जिसकी खुले हुए सीवर में डूबने से मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव