Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह (बीकेएस) मार्ग पर संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा लगाएंगे और श्रमजीवियों से बातचीत भी करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, आवास समिति (लोक सभा) के सभापति डॉ. महेश शर्मा, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
लोकसभा सचिवालय के अनुसार टाइप VII के इस परिसर में सांसदों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्रीन टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार की गई यह परियोजना गृह (GRIHA) 3-स्टार रेटिंग के मानकों और राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) 2016 के अनुरूप है। पर्यावरणीय रूप से अनुकूल इस भवन में ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन जैसी विशेषताएं मौजूद हैं। उन्नत निर्माण तकनीक—विशेष रूप से, एल्युमीनियम शटरिंग के साथ मोनोलिथिक कंक्रीट—के उपयोग से परियोजना को समय पर पूरा किया गया और संरचनात्मक दृढ़ता को भी सुनिश्चित किया गया। यह परिसर दिव्यांगजनों के लिए भी अनुकूल है, जो समावेशी डिज़ाइन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रत्येक आवासीय इकाई में - आवासीय और आधिकारिक दोनों कार्यों के लिए पर्याप्त स्थान है। कार्यालयों, कर्मचारी आवास और एक सामुदायिक केंद्र से सुसज्जित इस परिसर में सांसदों को जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से, परिसर के भीतर सभी इमारतों का निर्माण आधुनिक संरचनात्मक डिज़ाइन मानदंडों के अनुसार भूकंपरोधी बनाया गया है। सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक और मज़बूत सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर पहले सांसदों के लिए बंगले होते थे। नई दिल्ली में संसद सदस्यों के लिए पर्याप्त आवास की कमी और भूमि सीमित होने के कारण, उपलब्ध भूमि का बेहतर ढंग से उपयोग करने और रखरखाव लागत को कम से कम रखने के उद्देश्य से वर्टिकल आवास पर ज़ोर दिया गया । नई दिल्ली में बीकेएस मार्ग पर स्थित यह आवासीय परिसर, विशेष रूप से संसद भवन परिसर के निकट होने के कारण सांसदों के रहने और कार्य करने के लिए उपयुक्त और उपयोगी होगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा