Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 10 अगस्त (हि.स.)। जिला में अलग-अलग स्थानों पर दो अज्ञात शव बरामद हुए हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। नरवाना में बरवाला लिंक नहर के उझाना साइफन में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नही हो पाई। उसने क्रीम कलर की टीशर्ट, कॉफी रंग का लोअर पहना है। मृतक के दाहिने हाथ में कड़ा है। मृतक के पास एक बाइक की और चार मकान की चाबियां मिली हैं।
आशंका है कि बॉडी कैथल की तरफ से पीछे से बहकर आई है। मृतक के शव को शिनाख्त के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं शनिवार देर शाम को नरवाना सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरबरा गांव के पूर्व सरपंच खुजान सिंह के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
आसपास की छानबीन के बाद पुलिस ने शव को उठवा कर नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक की उम्र 30 से 32 साल के करीब है। मृतक के पास ही हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक खड़ी मिली है। इस पर टेंपरेरी नंबर है। हालांकि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। आशंका है कि नशे के कारण युवक की मौत हुई हो लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता लग पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा