जैतपुर में दीवार गिरने से 7 की मौत के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके के हरिनगर में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में सात लोगों की जान चली गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। जिसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। दक्षिण-पूर्वजिले के डीसीपी हेमंत तिवारी के अन
जैतपुर में दीवार गिरने से 7 की मौत के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके के हरिनगर में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में सात लोगों की जान चली गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। जिसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। दक्षिण-पूर्वजिले के डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार रविवार को पुलिस ने सात शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में जैतपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। डीसीपी के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि एक प्लॉट पर स्क्रैप (कबाड़) डालने के लिए कई परिवारों को ठहराया गया था। इस मामले में किरायेदार खुर्शीद (49) को गिरफ्तार कर लिया है। वह वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। वहीं जमीन के मालिक की पहचान राजबीर के रूप में हुई है, जो हादसे के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस हादसे की गहन जांच जारी है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी