Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यरुशलम, 10 अगस्त (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के दौरान गाजा में अधिक विदेशी पत्रकारों को सेना के साथ रिपोर्टिंग करने की अनुमति देने की योजना की भी घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर गाजा में जीत की अपनी रूपरेखा भी पेश की।
हमास के खिलाफ 22 महीने से जारी युद्ध के दौरान गाजा में प्रवेश पर कड़ी पाबंदियां लगी रही हैं। 07 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह के हमले के बाद से इजराइल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अधिकांश विदेशी पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से गाजा में जाने से रोका है।
अब तक कुछ चुनिंदा मौकों पर इजराइली सेना ने सुरक्षा अधिकारियों की सख्त निगरानी में पत्रकारों को एंबेड मिशनों पर गाजा ले गए हैं।
नेतन्याहू ने कहा, “हमने निर्णय लिया है और सेना को निर्देश दिया है कि विदेशी पत्रकारों को, बहुत से विदेशी पत्रकारों को, गाजा में लाया जाए।” उन्होंने यह भी जोड़ा, “सुरक्षा सुनिश्चित करने में समस्या है, लेकिन मेरा मानना है कि यह जिम्मेदारी और सावधानी के साथ, आपकी सुरक्षा बनाए रखते हुए यह किया जा सकता है।”
हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस योजना के कार्यान्वयन को लेकर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान अब तक गाजा युद्ध से जुड़ी ज्यादातर रिपोर्टिंग और फुटेज के लिए स्थानीय पत्रकारों पर भी निर्भर रहे हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय