Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 10 अगस्त (हि. स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजुमदार ने रविवार को सियालदह स्टेशन पर एयर-कंडीशन्ड लोकल ट्रेन का उद्घाटन करते हुए इस स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के गठन में अमूल्य योगदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सम्मान में इस स्टेशन का नाम उनके नाम पर होना चाहिए।
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में, पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष शामिल भट्टाचार्य ने भी इसी नाम परिवर्तन की मांग की थी। उन्होंने तर्क दिया कि डॉ. मुखर्जी शरणार्थी शिविरों की देखरेख का कार्य करने के साथ-साथ सियालदह क्षेत्र के इतिहास से भी गहराई से जुड़े थे। उस समय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने इस विषय पर विचार करने का आश्वासन दिया था।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा है कि सियालदह स्टेशन और डॉ. मुखर्जी के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। तृणमूल प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने सुझाव दिया कि अगर किसी महानायक का नामकरण किया जाए तो वह स्वामी विवेकानंद का होना चाहिए, क्योंकि उनका नाम इस स्टेशन के साथ अधिक गहराई से जुड़ा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय