Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 10 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के भोगपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 13 जनपदों में चयनित आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ किया, जिनमें जनपद नैनीताल के कोटाबाग विकासखंड स्थित पांडे गांव का भी समावेश है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन ग्रामों में संस्कृत भवनों के निर्माण के साथ ही राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने उत्तरकाशी और पौड़ी में आई आपदा पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य तेजी से करने की बात कही।
इस अवसर पर नैनीताल जनपद के कोटाबाग के पांडे गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने कोटाबाग के चयन पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए संस्कृत विद्यालय हेतु जल्द भूमि चयन करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि दायित्वधारी शांति मेहरा ने इसे सनातन संस्कृति को मजबूत करने वाला कदम बताया।
संस्कृत अकादमी के प्रतिनिधि व संस्कृत विद्यालय हल्द्वानी के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने ग्राम प्रशिक्षक दीपक पांडे की नियुक्ति की जानकारी दी, जो पंचायत भवन में पाठ्यक्रम चला रहे हैं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रभा पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल पंत, जिला शिक्षा अधिकारी पीआर टम्टा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी