Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-महज 26 साल के रवि की तीन माह पहले ही हुई थी शादी
नारनाैल, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के गांव धनौंदा निवासी नेवी के जवान की शनिवार रात को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जवान चार दिन पहले ही रक्षा बंधन पर्व की छुट्टी लेकर अपने घर आया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपित चालक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, जवान 26 वर्षीय रवि कुमार शनिवार को देर रात अपने दोस्त को छोड़ने के लिए कनीना गया था। वह अपने दोस्त को कनीना बस स्टैंड पर छोड़कर जब वापस अपने घर आ रहा था तो इसी दौरान दादरी टी-प्वाइंट पर एक ट्रक चालक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में जवान रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा ट्रक चालक अपने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। महज 26 साल का रवि तीन वर्ष पहले ही देश सेवा के लिए नेवी में भर्ती हुआ था और चार दिन पहले ही रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर अपने गांव धनौंदा आया था। रवि की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी।
मृतक के बड़े भाई प्रवीण ने नम आंखों से बताया कि रवि हमारे तीनों भाइयों में सबसे छोटा था। गत 22 अप्रैल को उसकी शादी राजस्थान के टपूकड़ा में हुई थी। हम सब खुशियों में डूबे थे, लेकिन अचानक हमारे परिवार पर पहाड़ सा टूट पड़ा है। इस हादसे से परिजन, नई नवेली दुल्हन और गांव धनौंदा के ग्रामीणों में भारी मातम छाया हुआ है।
पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित ट्रक चालक फरार है। पुलिस फरार आरोपित चालक की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला