Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 10 अगस्त (हि.स.)। एनसीसी की 5 यूके नेवल यूनिट नैनीताल का “मेनू कैंप” सातवें दिन उत्साह और अनुशासन के साथ आयोजित हुआ। आज कैडेटों ने नैनी झील में 30 किलोमीटर नौकायन किया, और इसके साथ कैंप में अब तक 214 किलोमीटर नौकायन पूरी कर ली। सुबह सेलिंग अभ्यास के दौरान नौका संचालन, हवा के सही उपयोग और पानी में संतुलन बनाए रखने की तकनीक सीखी गई। इसके बाद घोड़ाखाल स्थित ऑबस्टेकल ग्राउंड पर बाधा प्रशिक्षण में विभिन्न अवरोधों को पार करने की रणनीतियां सिखाई गईं।
दोपहर में नैनीताल माउंटेनियरिंग क्लब के विशेषज्ञों ने कैडेटों को पर्वतारोहण तकनीक, सुरक्षा उपाय और आपातकालीन बचाव विधियों का प्रशिक्षण दिया। कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल शाह ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण कैडेटों को अनुशासित, साहसी और चुनौतियों के लिए तैयार करता है। आज के प्रशिक्षण में सीपीओ विक्रांत सिंह, पीओ सनी कुमार और पीओ सुधीर थालवाल का विशेष योगदान रहा।
सक्रिय प्रतिभागियों में सीनियर कैडेट कैप्टन निष्ठा जोशी, कैडेट कैप्टन प्रिंस राणा, पीओ कैडेट कृष उपाध्याय, पीओ कैडेट पायल जलाल, कैडेट नेहा पंत, कैडेट हरविंदर सिंह, कैडेट सर्वेश, कैडेट गौरव बिष्ट, कैडेट धीरज राणा, एलसी अलीशा खान और कैडेट साक्षी सिराला शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी