मुरादाबाद में सोमवार को 18 लाख बच्चे खाएंगे अल्बेंडाजोल
जिले के 651 स्कूलों एवं मदरसों के बच्चों को गोली खिलाने के लिए व्यवस्थाएं पूरी मुरादाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सोमवार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले के 18 लाख बच्चे पेट के कीड़
मुरादाबाद में सोमवार को 18 लाख बच्चे खाएंगे अल्बेंडाजोल


जिले के 651 स्कूलों एवं मदरसों के बच्चों को गोली खिलाने के लिए व्यवस्थाएं पूरी

मुरादाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सोमवार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत

जिले के 18 लाख बच्चे पेट के कीड़े मारने की दवा अल्बेंडाजोल खाएंगे। इस कड़ी में 651 स्कूलों एवं मदरसों के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह जानकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कोआर्डिनेटर सगीर अहमद ने रविवार काे दी।

उन्हाेंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाने काे लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। जिला कोआर्डिनेटर ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कॉल सेंटर बनाया गया है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल