मंडी के सरकाघाट में राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुरू
मंडी, 10 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के चंदेश स्थित बैडमिंटन ग्राउंड में रविवार को राज्य स्तरीय छठी सीनियर एवं पहली सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हेमरा
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी।


मंडी, 10 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के चंदेश स्थित बैडमिंटन ग्राउंड में रविवार को राज्य स्तरीय छठी सीनियर एवं पहली सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हेमराज ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता और अनुशासन की भावना भी पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को टीम भावना, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।

प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में मंडी ने हमीरपुर को 35-19 और 35-20 के सीधे सेटों में हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं, एक अन्य मुकाबले में कांगड़ा की टीम ने कुल्लू को 35-21 और 35-27 से हराया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। हालांकि दोपहर के समय आई अचानक बारिश के कारण प्रतियोगिता के कुछ मैचों को स्थगित करना पड़ा, जिससे आयोजन में थोड़ी बाधा उत्पन्न हुई।

आयोजकों ने बताया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, स्थगित मैचों को पुनः निर्धारित कराकर प्रतियोगिता को पूरा करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आई टीमों के बीच उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा