संविधान बचाने के लिए महागठबंधन सरकार की है जरूरत: अब्दुल बारी सिद्दीकी
पूर्वी चंपारण, 10 अगस्त (हि.स.)। हरसिद्धि प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गायघाट के प्रांगण में रविवार को मुसहर विकास मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जनता दल मुसहर महाकुंभ सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश मांझी ने
राजद के मुसहर विकास सम्मेलन में शामिल नेतागण


पूर्वी चंपारण, 10 अगस्त (हि.स.)।

हरसिद्धि प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गायघाट के प्रांगण में रविवार को मुसहर विकास मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जनता दल मुसहर महाकुंभ सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश मांझी ने की। वहीं मंच संचालन रामवृक्ष सदा ने किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि संविधान बचाने के लिए आज महागठबंधन की सरकार की जरूरत है।उन्होने कहा कि लालू जी गरीबों के मसीहा हैं । उन्होंने छुआछूत को मिटाकर गरीबों को आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों के बेटा हैं जो मुख्यमंत्री बनने के बाद गरीबों, दलितों के बच्चों को नहलवा कर कपड़ा पहना कर समाज में आगे बढ़ने का अधिकार दिया और उन्हीं के पुत्र तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज राजद की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो राजद के उम्मीदवार को मत देकर तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि पहले बड़े लोग मुसहर जाति से दलितों से छुआछूत की भावना रखते थे। आज लालू जी ने उनको अधिकार देकर कई मुसहर और दलितों को विधायक बनाया। मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि हम आपसे राजद के लिए वोट देने का आग्रह कर रहे हैं । वहीं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि आपके हक हकूक की लड़ाई तेजस्वी जी लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी ताकत को भाजपा खत्म कर रही है। इसलिए हम बैठने वाले नहीं हैं, जिस तरह भारतीययों ने गोरों को सात समुंदर पार किया । वैसे ही हमारे नेता तेजस्वी जी भाजपा को भगाएंगे और संविधान की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी की सरकार बनेगी तो मां बहन योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए ,फ्री गैस सिलेंडर तथा 200 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी। बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने गणेश मांझी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने बरसात के समय में भी कड़ी मेहनत करके सभा का आयोजन किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार