मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स और नगर निगम ने संयुक्त रूप से लगाया ट्रेड लाइसेंस शिविर
-30 व्यापारियो ने कराया ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण पूर्वी चंपारण,10 अगस्त(हि.स.)। मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स और नगर निगम ने संयुक्त रूप से रविवार को व्यापारियो की सुविधा के लिए मीनाबाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया। श
ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण के बाद व्यापारी गण


शिविर में भाग लेते व्यापारी


-30 व्यापारियो ने कराया ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण

पूर्वी चंपारण,10 अगस्त(हि.स.)। मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स और नगर निगम ने संयुक्त रूप से रविवार को व्यापारियो की सुविधा के लिए मीनाबाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया।

शिविर में करीब 30 व्यापारियों ने अपने ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण कराया,साथ ही कई व्यापारियो ने नये लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया।इसकी जानकारी देते नगर निगम के टैक्स दारोगा अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि इस संयुक्त पहल से नगर निगम को करीब 2 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।उन्होने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन व्यापारियों को लाइसेंस संबंधी कार्यों को आसानी से पूरा करने में सहयोग प्रदान करने के लिए किया गया था,ताकि उन्हे सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिल सके।इससे नगर निगम को राजस्व संग्रह में भी बढोत्तरी होने के साथ आसानी होगी।

शिविर की अध्यक्षता मोतिहारी चैंबर के अध्यक्ष अंगद सिंह ने की। मौके पर नगर निगम के टैक्स दरोगा अरुण मिश्रा,रविरंजन कुमार, गौरव कुमार और कर संग्राहक नवल किशोर,मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, अनुपम जायसवाल, संजय जायसवाल, चैंबर संयोजक मनीष महासचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अभिषेक लोहिया, पूर्व महासचिव हेमंत कुमार, उपसचिव राजीव जायसवाल और कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सर्राफ, श्याम कुमार और सत्यव्रत जायसवाल उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, ई अजय कुमार आजाद, पवन पुनित चौधरी, अमरनाथ साहू और अनिल अग्रवाल जैसे कई अन्य प्रमुख व्यापारी भी उपस्थित थे। चैंबर सदस्यो ने बताया कि शिविर की सफलता को देखते हुए भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित किये जायेगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार