कटिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 3.12 लाख लोग प्रभावित
कटिहार, 10 अगस्त (हि.स.)। कटिहार जिला अंतर्गत गंगा, कोसी, बरांडी एवं कारीकोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई अंचलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कुर्सेला, बरारी, मनसाही, मनिहारी, अमदाबाद और प्राणपुर अंचलों के 37 पंचायतों के 232 वार्डों और
कटिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 3.12 लाख लोग प्रभावित


कटिहार, 10 अगस्त (हि.स.)। कटिहार जिला अंतर्गत गंगा, कोसी, बरांडी एवं कारीकोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई अंचलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कुर्सेला, बरारी, मनसाही, मनिहारी, अमदाबाद और प्राणपुर अंचलों के 37 पंचायतों के 232 वार्डों और 02 नगर पंचायतों के 15 वार्डों में लगभग 3.12 लाख जनसंख्या आंशिक रूप से प्रभावित हुई है।

स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है और अंचल स्तर पर प्रभावित परिवारों को 3905 पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया है। जलस्तर में वृद्धि के कारण आवागमन को सुचारू रखने के उद्देश्य से 63 नाव परिचालित किए गए हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में 1350 पशुओं को प्रभावित बताया गया है। अब तक 474 पशुओं का इलाज किया गया है और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम के माध्यम से अब तक 744 व्यक्तियों का इलाज किया जा चुका है और 292 हैलोजन टैबलेट का वितरण किया गया है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के अनुसार, कुर्सेला में 07, बरारी में 08, मनिहारी में 09 और अमदाबाद में 06 आंगनवाड़ी केंद्रों को अन्यत्र ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने प्रभावित क्षेत्रों में 49 विद्यालयों को एहतियात के तौर पर ऊंचे और सुरक्षित विद्यालयों में शिफ्ट कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह