Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 10 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई दर से पेंशन की राशि के अंतरण को लेकर रविवार को कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर कटिहार जिले में 3,04,782 पेंशनधारियों के खाते में 33,90,67,500 रुपये की राशि अंतरित की गई। जिला मुख्यालय में एनआईसी सभागार, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं राजस्व ग्राम स्तर सहित कुल 3304 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 1,31,398 पेंशनधारियों के बीच 9,66,88,000 रुपये अंतरित किए गए। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 87,869 पेंशनधारियों के बीच 14,76,01,200 रुपये अंतरित किए गए। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 24,736 पेंशनधारियों के बीच 2,72,79,200 रुपये अंतरित किए गए। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 25,677 पेंशनधारियों के बीच 2,84,85,400 रुपये अंतरित किए गए। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 1,986 पेंशनधारियों के बीच 21,84,400 रुपये अंतरित किए गए। बिहार निःशक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 33,116 पेंशनधारियों के बीच 3,68,29,300 रुपये अंतरित किए गए।
कार्यक्रम में शामिल हुए पेंशनधारियों ने अपने अपने बढ़े हुए पेंशन की राशि पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। खन्कर पासवान, दिव्यांगजन पेंशनधारी ने बताया कि बढ़े हुए राशि से काफी खुशी है और पहले से और इस राशि से घर के जरूरत कि सामान खरीद पायें। माला देवी ने कहा कि अब दवा के अलावा दूध और फल भी कभी कभार खरीद पायें।
कार्यक्रम अंतर्गत पेंशनधारियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई थीं, जिनमें पेयजल, चाय, बिस्कुट आदि शामिल थीं। जिला स्तर पर टॉउन हॉल कार्यक्रम में मोबाईलाजेशन हेतु महिला पर्यवेक्षिकाएं, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और कार्यपालक सहायक शामिल किए गए थे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेन्द्र राम, सहायक निदेशक सुश्री यस्शवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के प्रभारी अभिषेक किशोर, जिला जन शिकायत कोषांग के नीलम कुमारी, प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह