Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 10 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते खनियारा के मोहली में रविवार सुबह विद्युत लाईन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्लेट गोदाम योल के युवक अनीश कुमार आयु 26 वर्ष पुत्र अजीत कुमार की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्लेट गोदाम योल का युवक पलंबर का काम करता था और खनियारा के क्षेत्र में किसी निर्माणाधीन घर के लेंटल में काम करते हुए विद्युत लाईनों की चपेट में आने से बेसुध होकर नीचे गिर गया। जहां से युवक को जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, वहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस थाना धर्मशाला की ओर से मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक युवक अपने पीछे अपने परिवार में माता-पिता व अपनी छोटी बहन को छोड़ गए हैं। उनके पिता अजीत कुमार दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं, जबकि माता गृहिणी है।
उधर, इस संबंध में पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ नारायण सिंह ने बताया कि विद्युत लाईनों की चपेट में आने से बेसुध हालत में युवक को जोनल अस्पताल पहुंचाया गया था। शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला में रखा गया है। सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले में पुलिस की ओर से आगामी जांच पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया