Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 10 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि 200 किलो मीटर लम्बी पठानकोट-जोगिन्दर नगर नैरो गेज रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज में बदलने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के बाद राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी और नीति आयोग, वित्त मंत्रालय से उपयुक्त मंजूरी ग्रहण की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी को सदन में दी है।
राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी द्वारा पठानकोट-जोगिन्दर नगर रेलवे लाइन को मण्डी तक बढ़ाने के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि रेलवे परियोजनाएं आर्थिक व्यवहारिकता, ट्रैफिक के अनुमान, राज्य सरकार और सांसदों की मांग, रेलवे की परिचालन संबधी जरूरतों, सामाजिक आर्थिक जरूरतों जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने के आधार पर स्वीकृत जाती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया