Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 10 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल और उत्तराखंड में आपदा से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन आपदा के समय में भी केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल से भेदभाव हो रहा है। यह आरोप धर्मशाला से कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने रविवार काे प्रेसवार्ता में लगाए। साथ ही उन्होंने धर्मशाला के विधायक द्वारा हाल ही में बरसात से प्रभावितों को बांटी गई राशि के बारे में सवाल किया है कि विधायक बताएं कि यह राशि कहां से आई।
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हो रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से सडक़ों की मरम्मत, बिजली की सप्लाई सुचारु करने और पेयजल योजनाओं का रखरखाव सुनिश्चित बना रही है। हिमाचल के साथ उत्तराखंड में भी प्राकृतिक आपदा से काफी नुकसान हुआ है और दोनों राज्यों की सरकारें अपने स्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। आपदा के समय हिमाचल से भेदभाव हो रहा है, क्योंकि उत्तराखंड में तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बड़े-बड़े नेता पहुंचे और आपदा के लिए बजट का प्रावधान भी कर रहे हैं। हिमाचल में पहले और इस वर्ष भी आपदा आई, लेकिन इस बार किसी बड़े नेता ने हिमाचल के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा नहीं किया। हिमाचल के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी केंद्र में हिमाचल की आवाज नहीं उठा पाए हैं।
जग्गी ने कहा कि कुछ नेता आपदा में भी अवसर ढूंढते हैं। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बरसात में प्रभावित लोगों को सहायता के लिए 58 लाख रुपये के चेक वितरित किए और थुनाग में 20 लाख रुपए दिए। विधायक ने जो पैसा दिया, वो क्या उन्होंने अपनी जेब से दिया है या फिर संगठन के लोगों द्वारा एकत्रित पैसे को विधायक ने आगे किया या फिर विधायक ने अपनी विधायक विकास निधि से यह पैसा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया