मंदसौरः प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर में हुआ जिनालय शुद्धिकरण
मंदसौर, 10 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ के पावन तत्वावधान में वर्ष 2011 से प्रारंभ हुआ जिनालय शुद्धिकरण महाअभियान रविवार को नगर के खिलचीपुरा स्थिति तीर्थ स्थान श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर में अत्यंत श्रद्
प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर में हुआ जिनालय शुद्धिकरण


मंदसौर, 10 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ के पावन तत्वावधान में वर्ष 2011 से प्रारंभ हुआ जिनालय शुद्धिकरण महाअभियान रविवार को नगर के खिलचीपुरा स्थिति तीर्थ स्थान श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ सम्पन्न किया गया। आचार्यों की दिव्य प्रेरणा और आशीर्वाद से, नवरत्न परिवार एवं मालवा श्री संघ के संयुक्त संकल्प के तहत, यह दिव्य शुद्धिकरण कार्य संपूर्ण भारत के 13 राज्यों में, एक ही दिन एवं एक ही समय पर सम्पन्न होता है।

जिनालय शुद्धिकरण समिति के सीए प्रतिक डोसी, संदीप धींग ने बताया कि जिनालय शुद्धिकरण एक प्रकार का जैन धर्म में एक अनुष्ठान है जिसका अर्थ है जैन मंदिरों एवं मूर्तियां को पवित्र और शुद्ध करना यह एक विशेष प्रक्रिया है जिसके द्वारा जिनालय में नकारात्मक ऊर्जा एवं अशुद्धियों से मुक्त किया जाता है जिससे वह पूजा एवं ज्ञान के लिए उपयुक्त स्थान बन जाते हैं इसके अलावा मंदिरों की साफ सफाई पात्रों की साफ सफाई शुद्धता यह सब जिनालय शुद्धिकरण के दौरान किए जाते हैं।

नवरत्न परिवार की ओर से ही पहुंचाए जाते हैं शुद्धिकरण के किट

प्रत्येक जिले एवं कस्बे में नवरत्न परिवार की शाखाएं बनी हुई है जो इस जिनालय शुद्धिकरण में समाजजनों के साथ इस कार्य को करते हैं नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ के पदाधिकारी जिनालय शुद्धिकरण की किट जिसमें विशेष प्रकार की औषधियां पात्र साफ सफाई के साधन कुछ मंदिर उपयोगी सामग्रियां आदि से एक किट तैयार की जाती है जो निशुल्क सभी श्री संघों में पहुंचाई जाती हैं जिसमें मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार हर शाखों में पहुंचकर समाज जनों को यह किट वितरित करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया