हिसार : जयंत सैनी गांव किराड़ा किसान इकाई के प्रधान बने
हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। किसान सभा की बैठक गांव किराड़ा में ललित नंबरदार के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता रामकिशन ने की जबकि संचालन तहसील सचिव रमेश मिरकां ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से गांव की किसान इकाई गठित करते हुए जयंत सैनी को प्रधान, राहुल को
किराड़ा में बैठक करते हुए किसान सभा के सदस्य।


हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। किसान सभा की बैठक गांव किराड़ा में ललित नंबरदार के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता रामकिशन ने की जबकि संचालन तहसील सचिव रमेश मिरकां ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से गांव की किसान इकाई गठित करते हुए जयंत सैनी को प्रधान, राहुल को प्रधान व रोशन को सचिव बनाया गया। किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नंबरदार ने रविवार काे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर योजना लाकर किसानों व मजदूरों को बिजली से वंचित करना चाहती है, जिसे किसान सभा बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरुद्ध जनता को लामबद्ध कर आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद को पोर्टल से जोडक़र सरकार किसानों की सब्सिडी खत्म करना चाहती है। फसलों पर भी पोर्टल की शर्त लगाकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है। बैठक में किसान नेता अभय सिंह फौजी, अजीत, महेश, हरिकेश, राहुल, सुरेंद्र, रोहित, मांगेराम, कपिल, ललित नंबरदार आदि किसानों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर