झूठी गारंटियों से सत्ता में आई कांग्रेस ने जनता के वोट चुराए : जयराम ठाकुर
शिमला, 10 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार काे कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटियों और खोखले वादों के दम पर सत्ता हासिल करना लोकतंत्र में वोटों की चोरी के समान है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस न
जयराम ठाकुर


शिमला, 10 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार काे कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटियों और खोखले वादों के दम पर सत्ता हासिल करना लोकतंत्र में वोटों की चोरी के समान है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान दस बड़ी गारंटियों का वादा किया लेकिन सत्ता में आने के बाद एक-एक कर सभी वादों से मुकर गई। उन्होंने कांग्रेस को वोट चोरी में मास्टर करार दिया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने 5 लाख युवाओं को रोजगार, पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को ₹1500 प्रति माह और किसानों से ₹100 में दूध खरीदने जैसी लोकलुभावन गारंटियां दी थीं। लेकिन सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही न केवल ये वादे पूरे नहीं किए, बल्कि इसके विपरीत कदम उठाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने डेढ़ लाख से अधिक पद खत्म कर दिए और 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया। हजारों भर्तियां रोक दी गईं। पहले से दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा खत्म कर दी गई और 300 यूनिट पर दी जाने वाली सब्सिडी भी वापस ले ली गई, जिससे आम जनता को महंगी बिजली झेलनी पड़ रही है।

महिलाओं को ₹1500 देने का वादा, युवाओं को स्टार्टअप फंड और किसानों से दूध खरीद की गारंटी को सबसे बड़ा राजनीतिक झूठ बताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार समय पर दूध का भुगतान तक नहीं कर रही है और महीनों की देरी के बाद आधा-अधूरा भुगतान किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री खुद सदन में यह स्वीकार कर चुके हैं कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने का कोई वादा नहीं किया था। इससे साबित होता है कि कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता पाने के लिए झूठे वादों का सहारा लिया।

जयराम ठाकुर ने मांग की कि कांग्रेस को हिमाचल की जनता से अपने झूठे वादों और वोट चोरी के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र और जनादेश का अपमान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला