हिसार : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी
हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जिला पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। सड़क सुरक्षा, सार्वजनिक अनुशासन और नशे में वाहन चलाने जैसी गंभीर लापरवाहियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत कार्रवाई में इस सप्ताह उल्लेखनी
हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।


हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जिला पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। सड़क सुरक्षा, सार्वजनिक अनुशासन और नशे में वाहन चलाने जैसी गंभीर लापरवाहियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत कार्रवाई में इस सप्ताह उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने रविवार काे बताया कि पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह दर्ज आंकड़े दर्शाते हैं कि पुलिस का रुख और सख्त हुआ है। पिछले सप्ताह बुलेट से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले 18 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई थी जबकि इस सप्ताह 27 वाहन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पिछले सप्ताह सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने मामले में 34 के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी जो इस सप्ताह 126 के खिलाफ की गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर पिछले सप्ताह 24 के खिलाफ कार्रवाई की थी जबकि इस सप्ताह 48 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने स्पष्ट किया कि हिसार पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और अनुशासित समाज बनाना है। कार्रवाई में यह बढ़ोतरी दर्शाती है कि पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है जो आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें तथा किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना 112 या नज़दीकी थाना को दें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर