हरियाणा के झज्जर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, बीड़ सुंदरवाला रहा केंद्र
-झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर गांव बीड़ सुंदरवाला के पास रहा भूकंप का केंद्र झज्जर, 10 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के झज्जर जिले में रविवार शाम 4:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र बीड़ सुंदरवाला गांव
हरियाणा के झज्जर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, बीड़ सुंदरवाला रहा केंद्र


-झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर गांव बीड़ सुंदरवाला के पास रहा भूकंप का केंद्र

झज्जर, 10 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के झज्जर जिले में रविवार शाम 4:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र बीड़ सुंदरवाला गांव में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। झज्जर में भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

पिछले एक माह में जिले में यह पांचवां मौका है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर स्थित बीड़ सुनारवाला गांव रहा। यह धरती के 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इसका अक्षांश 28.63 और देशांतर 76.72 रहा।

गांव दुलहेड़ा निवासी संजय ने बताया कि वह अपनी दुकान में बेंच पर बैठे थे। उसी दौरान बेंच जोर से हिला। पहले तो उन्होंने सोचा कि उनके बेंच को किसी ने हिला दिया है, लेकिन आसपास कोई नहीं था जिससे तय हुआ कि यह भूकंप का झटका था। पड़ोस के दुकानदार प्रमोद ने भी इसकी पुष्टि की। झज्जर जिला बार-बार भूकंप के झटकों का केंद्र झज्जर जिला बनता जा रहा है। जिले में अब तक भूकंप के कई झटके अलग-अलग दिनों में महसूस किए जा चुके हैं।

ठीक एक महीना पहले पहले बीते 10 जुलाई को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। उसके बाद 9 बजकर 6 मिनट पर दूसरा हल्का झटका महसूस किया गया था। इसका केंद्र गांव रामपुरा था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी। उसके अगले ही दिन 11 जुलाई को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था। शाम 7 बजकर 49 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ था। इसकी तीव्रता 3.7 रही। भूकंप का केंद्र छारा गांव रहा। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इसका अक्षांश 28.68 और देशांतर 76.72 रहा था। इसके बाद 17 जुलाई को भी भूंकप का झटका महसूस किया गया था। इसकी तीव्रता 2.5 रही। भूकंप का यह झटका दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर महसूस हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज