Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 08 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गंगा के जलस्तर के कम होते ही रविवार को दशाश्वमेध क्षेत्र में शीतला शाैर अस्सी घाट पर जमा मिट्टी को हटाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों ने जमकर मेहनत की। नगर निगम टीम ने रामेश्वर मठ, सोनकर बस्ती में कचरा निस्तारण के बाद तुरंत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। इसी तरह कोनिया मोहल्ला में मिट्टी, मलबा, कचरा की सफाई के बाद एंटी लार्वा और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशन में नगर निगम की एक टीम अस्सी घाट पर पहुंची और मिट्टी, मलबा हटाने के काम में जुट गई। सुबह से अपराह्न तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में मिट्टी मलबा हटाया गया। वहीं, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सफाई एवं राहत अभियान युद्धस्तर पर शुरू कराते हुए नगर निगम के जोनल अधिकारी निरंतर सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते रहें। गंगा किनारे प्रमुख घाटों की स्वच्छता पर अधिकारियों सहित पूरी टीम जुटी हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र