Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जलपाईगुड़ी, 10 अगस्त (हि. स.)। जलपाईगुड़ी शहर में बढ़ती चोरी और छिनतई की घटनाओं ने शहरवासियों में चिंता पैदा कर दी है। पिछले कुछ दिनों में कोतवाली थाने में एक के बाद एक शिकायत दर्ज की गई। जांच के बाद आखिरकार कुल चार बदमाशों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से शहर के विभिन्न इलाकों से चुराई गई सात साइकिल और छह टोटो, टोटो के पुर्जे और बिजली के उपकरण जब्त किए गए है। जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शौबनिक मुखर्जी ने रविवार को कोतवाली थाने में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। शौबनिक मुखर्जी ने बताया कि शहर में चोरी और छिनतई के मामले में चार आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम गोपाल बारोई, इंद्रजीत हीरा, सोमनाथ प्रामाणिक और सुजय दास है। आरोपित शहर के स्पॉट्स कॉर्नर में खेलने आए एक खिलाड़ी की साइकिल चोरी, शनिवार को बेलाकोबा इलाके के एक मंदिर में चोरी और केरानीपाड़ा में छिनतई जैसी कई घटनाओं के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक गोदाम से टोटो के पुर्जे और छह चोरी की टोटो बरामद की गई है। इसके अलावा, सात साइकिल और एक चोरी का हार बरामद करने की प्रक्रिया चल रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि गिरफ्तार किए गए लोग किसी और चोरी की घटना में तो शामिल नहीं हैं।
संवाददाता में डीएसपी (सदर) पार्थ कुमार सिंह, आईसी संजय दत्त और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार