आईसीडीएस पर्यवेक्षिकाओं ने विधायक को नियमितीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन
अररिया10 अगस्त(हि.स.)। बिहार राज्य महिला पर्यवेक्षिका संघ का एक शिष्टमंडल फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी से रविवार को उनके जनसंपर्क कार्यालय में मुलाकात कर नियमितीकरण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।संघ को अध्यक्ष गजाला प्रवीण के नेतृत्व
अररिया फोटो: फारबिसगंज विधायक को जीयापन सौंपते पर्यवेक्षिका


अररिया10 अगस्त(हि.स.)।

बिहार राज्य महिला पर्यवेक्षिका संघ का एक शिष्टमंडल फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी से रविवार को उनके जनसंपर्क कार्यालय में मुलाकात कर नियमितीकरण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।संघ को अध्यक्ष गजाला प्रवीण के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिकाओं का शिष्टमंडल विधायक से मुलाकात की।

विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में पर्यवेक्षिकाओं ने महिला पर्यवेक्षिका के स्वीकृत पद पर नियोजित महिला पर्यवेक्षिका को नियमितीकरण करने की मांग की गई है।सौंपे गए आवेदन में कहा गया कि वर्ष 2011 में नियुक्ति के समय उनलोगों को 12 हजार रूपये मानदेय और एक हजार रूपये यात्रा भत्ता दिया जा रहा था।14 वर्षों तक निष्ठापूर्वक सेवा के बावजूद 2025 में मासिक मानदेय 27 हजार 500 और प्रति केंद्र यात्रा भत्ता 120 रूपये दिए जाने को न्यूनतम मजदूरी से कम बताया गया है।

शिष्टमंडल में शामिल महिला पर्यवेक्षिकाओं ने सामाजिक सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के तहत उचित सम्मान दिलाए जाने और स्वीकृत पद पर नियमितीकरण करवाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की गई।शिष्टमंडल में अध्यक्ष गजाला प्रवीण के साथ नीमा कुमारी,गुंजन सिन्हा,ललिता देव,प्रसेनजीत चौधरी आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर