Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ओयो, गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला आदि जगहों पर की जा रही है चेकिंग
फरीदाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस उपायुक्त को निर्देश दिए है कि साथ लगते राज्यों व जिलों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान प्रदान सुनिश्चित किया जाये। साथ ही सुरक्षा के मध्यनजर अपने- अपने क्षेत्र में किरायेदारो, घरेलू सहायकों, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, साइबर कैफे, होटल/ढाबे, धर्मशाला, सराय, पार्किंग स्थल, एवं अधिक आवाजाही वाले बाजार/स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुये चैंकिंग सुनिश्चित की जाये। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा एजेन्ट,आई.बी.व सी.आई.डी कर्मचारियों की जोनवार एक /एक टीम बनाई गई है। जिन टीम द्वारा जोन/थानावार चैकिंग की जा रही है। नियुक्त टीम शहर के मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो, धर्मशाला को चेक कर रही है, साथ ही सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दुकानदारों और साईबर कैफे पर भी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है। सभी प्रबंधक थाना द्वारा भी अपने- अपने क्षेत्र में मैट्रो स्टेशन, मार्किट, मॉल, भीड़भाड वाले क्षेत्र, पार्क इत्यादि स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि सभी प्रबंधक थाना को वाहनों की निरंतर चेकिंग कर कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया है, जिस संबंध में सभी थाना प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र में दो जगहों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों पर कार्रवाही सुनिश्चित करेंगे, साथ ही यातायात पुलिस को भी चेकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति का बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर