यातायात जाम से मुक्ति दिलाएगा एलिवेटेड ट्रैक परियोजना : सांसद
कानपुर,10 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के सांसद रमेश अवस्थी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कानपुर नगर के चौमुखी विकास, विशेष रूप से या
सांसद रमेश अवस्थी ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की शिष्टाचार भेंट


कानपुर,10 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के सांसद रमेश अवस्थी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कानपुर नगर के चौमुखी विकास, विशेष रूप से यातायात जाम की समस्या एवं बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा हुई। यह जानकारी रविवार को भाजपा कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने दीं।

सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान जी.टी. रोड गोल चौराहा से रामादेवी तक लगभग 11 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण की दिशा में हो रही प्रगति की ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है और प्रदेश सरकार द्वारा इसे केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अवस्थी को आश्वस्त करते हुए कहा कि गोल चौराहा से रामादेवी चौराहा तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा और इसका शिलान्यास भी इसी वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर की यातायात समस्या समाधान के लिए केंद्र सरकार इस परियोजना को प्राथमिकता में रखेगी।

वहीं दूसरी ओर सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अवगत कराया गया है कि मरियमपुर चौराहा से सचान चौराहा तक एलिवेटेड ट्रैक के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है। मरियमपुर से फजलगंज होते हुए सचान चौराहा और बर्रा तक एलिवेटेड ट्रैक बनने से कानपुर नगर के उत्तर और दक्षिण क्षेत्र आपस में जुड़ जाएंगे, जिससे लाखों की आबादी को रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से स्थायी निजात मिलेगी और शहर के विकास की गति तेज होगी।

उन्होंने कहा कि वे लगातार कानपुर की विकास योजनाओं, यातायात सुधार और बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलते रहे हैं, और मुख्यमंत्री ने भी कानपुर को प्राथमिकता देने का भरोसा दिया है। संसद में भी कई बार कानपुर के विकास की आवश्यकता और महत्व पर जोर देते रहे हैं।

सांसद ने कहा कि यह एलिवेटेड ट्रैक परियोजना न केवल यातायात जाम से मुक्ति दिलाएगी बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगी, जिससे कानपुर का चौमुखी विकास सुनिश्चित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद