मणिपुर के चुराचांदपुर में 3.4 तीव्रता का झटका, पूर्वोत्तर में लगातार आ रहे भूकंप
गुवाहाटी, 10 अगस्त (हि.स.)। पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों में भूकंप लगातार आ रहे हैं। इस बार मणिपुर के चुराचांदपुर में 3.4 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। अगस्त में असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में ऐसे छह भूकंप आ चुके हैं। हालांकि, गनीमत रही कि हल्
मणिपुर में आए भूकंप का मानचित्र


गुवाहाटी, 10 अगस्त (हि.स.)। पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों में भूकंप लगातार आ रहे हैं। इस बार मणिपुर के चुराचांदपुर में 3.4 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। अगस्त में असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में ऐसे छह भूकंप आ चुके हैं। हालांकि, गनीमत रही कि हल्के भूकंप के कारण कोई हताहत या कोई अन्य क्षति नहीं हुई।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि शनिवार दोपहर 2:16:20 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र चुराचांदपुर में 24.35° उत्तरी अक्षांश और 93.54° पूर्वी देशांतर पर जमीन के अंदर 12 किमी की गहराई पर था।

ज्ञात हो कि शुक्रवार रात 8:40:54 बजे असम के शोणितपुर जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र 26.82° उत्तरी अक्षांश और 92.81° पूर्व में जमीन में 10 किलोमीटर गहराई पर था।

इसी तरह, शुक्रवार सुबह 4:52:03 बजे अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसका केंद्र 29.07° उत्तरी अक्षांश और 92.07° पूर्व में जमीन में 10 किलोमीटर गहराई पर था।

जबकि, 7 अगस्त को नगांव जिले में रात 9:25:34 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले, 2 अगस्त की सुबह 5:35:55 बजे अरुणाचल प्रदेश में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

इसके अलावा, 5 अगस्त की मध्यरात्रि 12:40:55 बजे अरुणाचल प्रदेश के कुरुंगकुम जिले में 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। हालांकि, सौभाग्य से, सभी भूकंप हल्के थे, इसलिए किसी के हताहत होने या अन्य नुकसान की सूचना नहीं मिली।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय