Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। द्वारका निवासी एक बुजुर्ग महिला के फोन पर पेटीएम इंस्टॉल कर उनके खाते से 14.35 लाख रुपये ट्रांसफर करने वाले जालसाज को जिला साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कि कर लिया है। आरोपित की पहचान दीपक कुमार सैनी (31) के रूप में हुई है। उसे घर में नर्सिंग सहायक के तौर पर महिला की देखभाल के लिए रखा गया था। आरोपित के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह ने बताया कि रॉयल रेजीडेंसी (द्वारका) निवासी मंजूषा रानी गुप्ता (80) ने इस संबंध में साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि मार्र्च 2020 से उनके घर में दीपक सैनी नर्सिंग सहायक के रूप में काम कर रहा था। उनके डॉक्टर आदि लोगों से बात करने के लिए वह उनका फोन इस्तेमाल करता था। कई बार जांच के लिए जाने पर फोन उसी के पास होता था।
इस दौरान जनवरी से 6 जून 2025 के बीच दीपक ने उनके फोन पर पेटीएम इंस्टॉल कर आईसीआईसीआई बैंक खाते तक पहुंच बनाई। उनकी जानकारी या सहमति के बिना पेटीएम के माध्यम से 14.35 लाख की राशि अपने खाते में स्थानांतरित कर ली। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने आरोपित की सीडीआर निकालकर जांच की। शिकायतकर्ता के बैंक विवरणों के विश्लेषण से दीपक कुमार सैनी का पता चला।
इसके बाद आरोपित को राजस्थान के सीकर जिले में स्थित गांव से पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपित
से पूछताछ में पता चला कि वह किंगस्टार, रॉकस्टार और किंग लूडो बेटिंग जैसे टेलीग्राम समूहों के माध्यम से ऑनलाइन जुआ रैकेट में शामिल है। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि सारी धनराशि वह जुए में तथा क्लब व होटलों में खर्च कर चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी