Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 10 अगस्त(हि.स.) लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 104 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
इसी कड़ी में लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र में सुरागरसी करते हुए चैकिंग के दौरान फरमान पुत्र कुर्बान निवासी अन्सारी कोठी के पास सुल्तानपुर को नशीले कैप्’सूल समेत दबोच लिया।
आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बीरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल अनूप पोखरिया, कांस्टेबल मदन वर्मा शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला