Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। नई दिल्ली के अति विशिष्ट चाणक्यपुरी में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने दो लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना में 35 वर्षीय रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 28 वर्षीय संजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रपति भवन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग पर स्थित 11 मूर्ति के पास हुआ। दिल्ली पुलिस ने आरोपित वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रमेश कुमार और संजय शर्मा सड़क किनारे पैदल चल रहे थे, तभी सफेद रंग की थार गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया। इससे वाहन की तेज रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय शर्मा को गंभीर चोट आई। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतक का शव कई घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
दिल्ली पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 वर्षीय ड्राइवर आशीष, जो दिल्ली के शकूरपुर का निवासी है, को हिरासत में ले लिया। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के अहिंसा खंड में रहने वाले अंकित अदनानी के नाम पर है, जिसने गाड़ी अपने दोस्त आशीष को दी थी। पुलिस को गाड़ी से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिसके बाद ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशे की हालत में था या नहीं। वहीं ड्राइवर ने दावा किया है कि उसे गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और फोरेंसिक टीम वाहन की बारीकी से जांच कर रही है। चाणक्यपुरी थाना पुलिस साक्ष्य जुटाने और गवाहों के बयान दर्ज करने में जुटी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह हादसा महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश। रमेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और संजय शर्मा का इलाज दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। दिल्ली अधिकारी का कहना है कि आरोपित ड्राइवर से पूछताछ जारी है, और हम हर पहलू की गहन जांच कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी