बैंक आफ बडाैदा ने आपदा राहत के लिए मुख्यमंत्री को साैंपा एक कराेड़ का चेक
देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से उत्तरकाशी जिले के धराली-हर्षिल क्षेत्र में आपदा के राहत कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये का चेकरविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। बैंक ऑफ बड़ौदा का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास
बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपदा राहत कार्यों के लिए चेक सौंपते।


देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से उत्तरकाशी जिले के धराली-हर्षिल क्षेत्र में आपदा के राहत कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये का चेकरविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा।

बैंक ऑफ बड़ौदा का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान बैंक की ओर से उत्तरकाशी जिले के धराली-हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए एक कराेड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री धामी को सौंपा। यह मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई। मुख्यमंत्री धामी ने सहयोग के लिए बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अपर सचिव मनमोहन मेंनाली, ऑफ बड़ौदा के जीएम प्रतीक अग्निहोत्री, डीजीएम एसपीएस तोमर और रीजनल हेड अरविंद जोशी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार