Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरपेटा (असम), 10 अगस्त (हि.स.)। बरपेटा जिले के सोरभोग के किश्मत दरिकर दहलापाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक के पास आज एक चालक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी गणेश विश्वकर्मा (50) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक (बीआर-28-जीबी-1715) के पास चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का संदेह है कि संभवतः वह ट्रक के टायर की जांच कर रहे थे, तभी किसी छोटी गाड़ी ने टक्कर मार दी और फरार हो गई। मौके से एक टूटा हुआ कार का शीशा भी बरामद हुआ है, जो इस आशंका को मजबूत करता है।
इसी बीच, सरभोग पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा था या हत्या, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश