बेतियाम में पांव पसारने लगा है साईवर,लोंन दिलाने के नाम पर लूट खसोट
बेतिया, 10 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के नौतन खड्डा पंचायत के पुरंदरपुर निवासी रंजीत राम ने साइबर अपराधियो को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित रंजीत राम वो पप्पू कुमार ने पुलिस को बताया कि पूर्वी नौतन के खैरा टोला निवासी अमरेंद्र चौधरी और
बेतियाम में पांव पसारने लगा है साईवर,लोंन दिलाने  के नाम पर लूट खसोट


बेतिया, 10 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के नौतन खड्डा पंचायत के पुरंदरपुर निवासी रंजीत राम ने साइबर अपराधियो को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

पीड़ित रंजीत राम वो पप्पू कुमार ने पुलिस को बताया कि पूर्वी नौतन के खैरा टोला निवासी अमरेंद्र चौधरी और खलवा खाप टोला निवासी शहजाद अंसारी लोगों को बहला फुसला कर लोन दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों का खाता खोलवा लाखों रुपया का निकासी कर लिए हैं ।

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक वालों ने दर्जनों खाता धारक को बैंक से लाखों रुपये की लेनदेन की पावती पोस्ट ऑफिस द्वारा उनके घर भेजा । बैंक पावती मिलते ही खाताधारकों के कान खड़े हो गए । जब मैने खाता से लेनदेन नहीं किया तो नोटिस किस बात का इस बात की सच्चाई जानने के लिए खाता खोलने वाले व्यक्ति को बुलाया गया पूछताछ पर इंकार करते ही गांव के लोग इक्कठा हुवे और सारी बातों की जानकारी नौतन थाना प्रभारी को दिये।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया की दोनो व्यक्ति को पूछ ताछ के लिए थाना लेकर आई है। जांचोपरांत उनलोगो के ऊपर करवाई की जाएगी।खबर लिखे जाने तक थाने मे आवेदन किसी के तरफ से प्राप्त नही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक