Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 10 अगस्त (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा ने खांकरा र्वाड से निर्वाचित सदस्य पूनम कठैत को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
बता दें कि 11 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होना है। वहीं, 14 अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन अध्यक्ष पद की घोषणा होगी। भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जुट गई है। जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 18 वार्ड हैं। इस वर्ष हुये चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने सारी, खांकरा, कंडाली, सुमाड़ी और सतेरा वार्ड से जीत दर्ज की है। वहीं, ल्वारा, स्यूंर, चोपता वार्ड से जीते प्रत्याशियों ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है।
भाजपा 18 सदस्यों में से 12 का समर्थन होने का दावा कर रही है। इधर, पार्टी से खांकरा वार्ड से निर्वाचित हुई सदस्य पूनम कठैत को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। पूनम कठैत, अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं पट्टी की कठैत गांव निवासी हैं। वह, 2014 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं।
अगर, वह इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी जाती हैं तो उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अगस्त्यमुनि ब्लॉक के साथ ही बच्छणस्यूं पट्टी की दूसरी जिला पंचायत सदस्य होंगी जो सदस्य बनेंगी। इससे पूर्व भाजपा के विक्रम पटवाल खांकरा वार्ड से सदस्य चुने गये थे और अध्यक्ष बने थे। बता दें कि वर्ष 2008 से 2019 तक रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में ऊखीमठ और जखोली ब्लॉक का ही दबदबा रहा है। वर्ष 2014 व 2019 में जखोली ब्लॉक के बजीरा वार्ड से निर्वाचित जिपं सदस्य रही लक्ष्मी राणा व अमरदेई शाह जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं थी।
सुबोध बगवाड़ी ने कांग्रेस के दावों को किया खारिज रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के ल्वारा वार्ड से निर्दलीय निर्वाचित सदस्य सुबोध बगवाड़ी ने कांग्रेस के उन दावों को खारिज कर दिया कि वह कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता व केदारनाथ विस के पूर्व विधायक मनोज रावत ने एक पोस्ट साझा की थी कि ल्वारा वार्ड से निर्दलीय निर्वाचित हुये जिला पंचायत सदस्य सुबोध बगवाड़ी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस पोस्ट के कुछ ही देर पर स्वयं सुबोध बगवाड़ी ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया में साझा करते हुए कहा कि वह भाजपा के साथ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति