भाजपा ने जिपं अध्यक्ष पद का प्रत्पयशी घोषित किया, कांग्रेस अभी मौन
पौड़ी गढ़वाल, 10 अगस्त (हि.स.) भाजपा ने निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस अभी तक अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है जबकि सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्र
भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष  पद की प्रत्याशी ,रचना बुटोला


पौड़ी गढ़वाल, 10 अगस्त (हि.स.) भाजपा ने निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस अभी तक अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है जबकि सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया होगी।

पौड़ी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 14 अगस्त को चुनाव होगा। भाजपा ने निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। रचना बुटोला ने इस चुनाव में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर धौलकंडी सीट से चुनाव लड़ा और पूर्व शिक्षामंत्री के पुत्र नरेंद्र सिंह भंडारी के पुत्र दीपेंद्र भंडारी को हराकर जीत हासिल की थी।

वहीं, कांग्रेस अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के पास पूर्ण समर्थन है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह