बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोटवा पहुंचे आयुष मंत्री और जिलाधिकारी,बांटी राहत सामग्री
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सिकरौल में पीड़ितों को दिए राहत सामग्री वाराणसी,10 अगस्त (​हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में गंगा और वरूणा नदी में बाढ़ का तेजी से उतरने के बाद भी प्रभावित क्षेत्र में जनजीवन पटरी पर नहीं आया है। प्रदेश शासन के
प्रभावित क्षेत्र में आयुष मंत्री और जिलाधिकारी दिव्यांग को राहत सामग्री देते हुए


राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सिकरौल में पीड़ितों को दिए राहत सामग्री

वाराणसी,10 अगस्त (​हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में गंगा और वरूणा नदी में बाढ़ का तेजी से उतरने के बाद भी प्रभावित क्षेत्र में जनजीवन पटरी पर नहीं आया है। प्रदेश शासन के निर्देश पर जनप्रतिनिधि और राज्यमंत्री जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बने राहत शिविर में जाकर पीड़ितों से मिलने के साथ उन्हें बाढ़ राहत सामग्री किट भी दे रहे हैं। रविवार को प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ कोटवा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों से मुलाकात के बाद आयुष मंत्री और जिलाधिकारी ने वहां बने बाढ़ राहत शिविर में लोगों को किट उपलब्ध कराया। आयुष मंत्री के अनुसार राहत किट लगभग 45 किलोग्राम का रहा। प्रत्येक किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक,200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम सब्ज़ी मसाला, 2 लीटर रिफाइंड, तथा 2.5किलो लाई, 2 किलो भुना चना, 2 किलो चना, 1 किलो चीनी, एक पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट,02 अदद साबुन, तिरपाल, बाल्टी, मग, तौलिया, डिस्पोजेबल बैग, डेटॉल आदि रहा।

मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने पीड़ित लोगों से अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी पूछा। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ का पानी काफी तेजी से नीचे उतर गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही वहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी आवश्यकतानुसार चिकित्सा व्यवस्था भी हर हालत में सुनिश्चित कराया जाए।

वहीं, प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने सिकरौल वार्ड में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया। राज्यमंत्री ने कहा कि आपदा के इस समय में शासन-प्रशासन पीड़ितों के साथ खड़ी है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद व भाजपा के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी