मंगला काली मंदिर परिक्रमा पथ पर संस्था ने पाैधराेपण किया
औरैया, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक विचित्र पहल सेवा समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रविवार की सुबह मंगला काली मंदिर, बीहड़ (शहर से पांच किमी. दूर) की परिक्रमा मार्ग पर पौधारोपण किया। समिति अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रान
फोटो


औरैया, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक विचित्र पहल सेवा समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रविवार की सुबह मंगला काली मंदिर, बीहड़ (शहर से पांच किमी. दूर) की परिक्रमा मार्ग पर पौधारोपण किया। समिति अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) के नेतृत्व में पीपल, बरगद, हरसिंगार, चितवन, पकड़िया, अशोक सहित कई पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए गए। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर के सेवादारों को सौंपी गई।

समाजसेवी संगठन के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और पौधारोपण स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। समिति की ओर से 5100 पौधराेपण के लक्ष्य के अंतर्गत अब तक 3020 पौधे लगाए एवं वितरित किए जा चुके हैं। संस्था जल्द ही हर घर तिरंगा और स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ जनजागरूकता अभियान शुरू करेगी। पौधारोपण में सभासद विनोद यादव, राम आसरे गुप्ता, जावेद अख्तर, हिमांशु दुबे, सतीश पोरवाल समेत कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार